Hindi Newsबिहार न्यूज़Jdu released poster on prashant kishor tum to thehre pardesi

…चुनावी हवा के साथ बह जाओगे, अब जदयू ने पीके के पोस्टर का जवाब दे कसा तंज

  • इस पोस्टर के जवाब में जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें भी ठीक उसी तरह की एक ट्रेन की फोटो लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पटना में कई जगहों पर प्रशांत किशोर को लेकर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 8 Jan 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on

पटना में BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले प्रशांत किशोर को अब जेडीयू ने पोस्टर के जरिए जवाब दिया है। दरअसल इस पोस्टर वॉर की शुरुआत जन सुराज के ही एक पोस्टर से हुई थी। जुन सुराज पार्टी की तरफ से एक पोस्टर जारी कर कहा गया था कि कुछ लेकर जाएंगे, कुछ देकर जाएंगे। मकर संक्रांति बाद श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जाएंगे। जब जदयू ने इसपर अपना जवाब दिया है। जेडीयू की तरफ से भी एक पोस्टर जारी कर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा गया है। आवारा हवा का झोका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए।

इस पोस्टर में आगे लिखा गया है, 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनाव हवा के साथ बह जाओगे।' जन सुराज ने अपने पोस्टर पर एक ट्रेन की फोटो भी लगाई थी। इस पोस्टर के जवाब में जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें भी ठीक उसी तरह की एक ट्रेन की फोटो लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पटना में कई जगहों पर प्रशांत किशोर को लेकर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के आरोप पर पुलिस की सफाई, जेल नहीं गए थे, बेल बॉन्ड पर निकले हैं

जन सुराज की तरफ से जो पोस्टर जारी किया गया था उसमें सीएम नीतीश कुमार की एक तस्वीर भी लगाई गई थी। ठीक उसी तरह अब जब जदयू ने इसका जवाब दिया है तो उसन भी ट्रेन के समीप प्रशात किशोर की एक फोटो लगाई है।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन किया था। इस आमरण अनशन के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, पीके को कोर्ट से बेल मिल गया था। प्रशांत किशोर की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

ये भी पढ़ें:प्रशांत पर अब तीसरा केस, कोर्ट में भीड़ जुटाने और पुलिस से धक्का-मुक्की का आरोप
ये भी पढ़ें:BPSC की परीक्षा रद्द हो सकती है अगर…, अभ्यर्थियों की मांग पर मंत्री का बड़ा बयान
अगला लेखऐप पर पढ़ें