Hindi Newsबिहार न्यूज़nitish kumar minister dilip jaiswal says BPSC exam can be cancelled if probe finds lapses

BPSC की परीक्षा रद्द हो सकती है अगर…, अभ्यर्थियों की मांग पर नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; विपक्ष को भी घेरा

  • दिलीप जायसवाल ने इस मसले पर विपक्षी पार्टियों को भी घेरा औऱ आरोप लगाया कि वो छात्रों के आंदोलन का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा, 'विपक्ष विकास, रोजगार और अन्य किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टाइम्स, अरुण कुमार, पटनाWed, 8 Jan 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर बिहार में घमासान जारी है। इस बीच नीतीश सरकार के एक मंत्री ने साफ किया है कि परीक्षा को लेकर चल रही जांच में अगर कुछ गड़बड़ी मिलती है तो परीक्षा रद्द भी हो सकती है। मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा, 'यह अलग बात है कि परीक्षा हुई है। जांच अभी चल रही है। अगर जांच में गड़बड़ियां सामने आती हैं तो पूरी परीक्षा रद्द हो सकती है। सरकार ने अब तक ना नहीं कहा है।'

BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार आमरण अनशन पर हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं। इधर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं। पप्पू यादव ने पहले बिहार में चक्का जाम का ऐलान भी किया था और इसके बाद 12 जनवरी को बिहार बंद का भी ऐलान किया गया है। इन तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है।

ये भी पढ़ें:प्रशांत पर अब तीसरा केस, कोर्ट में भीड़ जुटाने और पुलिस से धक्का-मुक्की का आरोप

बता दें कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और लेफ्ट के सदस्यों ने राज्यपाल से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा था और यह आग्रह किया था कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच करवाई जाए। बिहार सरकार के मंत्री के तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के आरोप पर पुलिस की सफाई, जेल नहीं गए थे, बेल बॉन्ड पर निकले हैं

दिलीप जायसवाल ने इस मसले पर विपक्षी पार्टियों को भी घेरा औऱ आरोप लगाया कि वो छात्रों के आंदोलन का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा, 'विपक्ष विकास, रोजगार और अन्य किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकता है। इसलिए वो छात्रों के आंदोलन का इस्तेमाल खुद को स्थापित करने के लिए कर रहे हैं।' इसी के साथ दिलीप जायसवाल ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, 'मैं बीपीएससी अभ्यर्थियों से आग्रह करता हूं कि वो सरकार औऱ BPSC पर भरोसा रखें और भटके नहीं।'

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती, बीवी को दिल्ली से बुलाया गया
ये भी पढ़ें:हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और कोहरा; मौसम का सितम
अगला लेखऐप पर पढ़ें