Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU leader house robbed in Muzaffarpur Went to Mahakumbh miscreants showed pistol to wife and took away cash jewelery

मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर डाका; महाकुंभ गए थे, पत्नी को पिस्तौल दिखा कैश और जेवर ले गए बदमाश

  • डकैतों ने उनकी पत्नी से 40 लाख रुपये का डिमांड कर रहा था। नही देने पर उनके हाथों से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद गेट और खिड़की सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए छतिग्रस्त कर भाग निकले। डकैतों के जाने के बाद पुलिस पहुंची।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर डाका; महाकुंभ गए थे, पत्नी को पिस्तौल दिखा कैश और जेवर ले गए बदमाश

बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर मे घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। उनकी पत्नी सहित घर मे मौजूद दो महिलाओं को पिस्तौल की नोक पर रख कर नकाबपोश अपराधियों ने जेवर और कैश सहित अन्य सामान लूट लिया। घटना के दौरान डकैतों ने उनकी पत्नी से 40 लाख रुपये का डिमांड कर रहा था। नही देने पर उनके हाथों से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद गेट और खिड़की सहित अन्य सामानों को तोड़फोड़ करते हुए छतिग्रस्त कर भाग निकले। डकैतों के जाने के बाद पुलिस पहुंची।

घटना शुक्रवार रात सदर थाना के खबरा की है। बताया गया कि घटना के दौरान रमेश कुमार अपने बेटे के साथ कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे। अपराधियों ने शुक्रवार की शाम पहले घर पर आकर पूछा कि नेता जी कहा है। उनके माध्यम से एक जमीन लेना है। इसके बाद रात में जाकर वारदात को अंजाम दिया है। मामला सामने आने के बाद पत्नी ने फोन कर रमेश कुमार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें:कार में ड्राइवर ने ली झपकी, भैंसा को कुचल 3 फीट ऊपर चढ़ी गाड़ी; ड्राइवर बंधक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद थाने में आवेदन देने की बात कह कर वापस लौट गई। इधर, एसडीपीओ टू विनीता ने डकैती की घटना से इनकार करते हुए बताया कि चार पांच की संख्या में आये बदमाशों ने लूटपाट किया है। गृहस्वामी के शिकायत के आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:Kiss प्रकरण के बाद इस मामले में फंसे बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण

जानकारी हो कि इससे पूर्व खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। विरोध करने पर डिलेवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना की गुत्थी सही ढंग से पुलिस अब तक सुलझा नही पाई कि अपराधियों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें