परिवार राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़
परिवार राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़ परिवार राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़

परिवार राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़ परिवार राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़ समाज और राष्ट्रीय विकास में परिवार की बहुआयामी भूमिका जमुई, नगर प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज जमुई में "सामाज और राष्ट्र के विकास में परिवार की भूमिका"विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजनीतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र कुमार गोयल ने की। मुख्य वक्ता डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि परिवार आर्थिक विकास की प्राथमिक इकाई है, जो मानवीय पूंजी निर्माण की नींव रखता है। यह राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ और सतत विकास की जड़ है।
किसी भी देश की उन्नति की शुरुआत परिवार से ही होती है। यदि परिवार आर्थिक रूप से सशक्त, शिक्षित और संगठित है, तो राष्ट्र का उत्पादन क्षमता और सामाजिक सुरक्षा स्वत: मजबूत होती है। परिवार ही उपभोग का पहला केंद्र है। यह श्रम शक्ति का निर्माण करता है। मांग उत्पन्न करता है। बचत और निवेश को बढ़ावा देता है। अध्यक्षीय प्रबोधन में डॉ. देवेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि परिवार एक ऐसा बीज है जिससे समाज और राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि का वृक्ष विकसित होता है और रिश्तो का संगम है। यह आर्थिक विकास का मूल स्त्रोत है. भारतीय समाज में परिवार की बहुआयामी भूमिका है। परिवार महत्वपूर्ण ही नहीं, बल्कि सब कुछ है. कहते हैं कि संस्कारों की खान है घर का हर एक द्वार,मजबूत बनेगा देश जब मजबूत हो परिवार। उन्होंने कहा कि परिवार समाज व्यवस्था का रीढ है। सतत विकास के लिए परिवार बुनियादी, प्रभावशाली और आवश्यक इकाई है। क्योंकि परिवार ही वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए भावी पीढि़यों के लिए संसाधन और संभावनाओं को सुरक्षित रख सकता है। अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डा. सफे दानिश ने कहा कि परिवार मानव समाज का एक जीवंत संस्था है। परिवार सामाजिक, आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। परिवार के बिना समाज और राष्ट्र का विकास अधूरा है। इस अवसर पर डा. निरंजन कुमार दुबे, प्रो. रणविजय सिंह, डॉ. दीपक कुमार, बिनीता मोंडल, डॉ. सत्यार्थ प्रकाश, डॉ. उदय नारायण घोष आदि ने भी अपनी बात रखी। गिद्धौर में चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी फोटो - 12 परिचय - धुप खड़ी वाहनों की तस्वीर गिद्धौर, निज संवाददाता भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने गिद्धौर में आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बन गया है। तेज धूप से बचने के लिए लोग अपने मोटरसाइकिल और स्कूटी को छांव में खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन गिद्धौर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में न तो कोई निर्धारित पार्किंग क्षेत्र है और न ही किसी सार्वजनिक स्थल पर शेड की व्यवस्था है। ऐसे में वाहन चालक यत्र-तत्र अपने वाहन खड़े करने को मजबूर हैं। जिससे अन्य राहगीरों और स्थानीय लोगों को असुविधा होती है। कई बार बाजार और मुख्य सड़कों के किनारे अव्यवस्थित ढ़ंग से खड़ी गाड़ियां ट्रैफिक जाम का कारण भी बन जाती हैं। लोगों का कहना है कि धूप से बचने के लिए वे पेड़ों की छांव या किसी दुकान के आगे शेड की तलाश करते हैं। जहां अपने वाहन को कुछ समय के लिए खड़ा कर सकें। परंतु जगह की कमी के कारण यह भी हमेशा संभव नहीं हो पाता। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि गिद्धौर में उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सार्वजनिक स्थानों पर छांव या शेड की व्यवस्था की जाए ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। बेटी ने ही उतारा था वृद्ध मां को मौत के घाट, हुई गिरफ्तार बीते 10 अप्रैल को झाझा के ढ़ीबा गांव में हुई सुग्गिया देवी की हत्या मामले में पुलिस ने बेटी को किया गिरफ्तार झाझा, निज संवाददाता झाझा थाना के ढ़ीबा गांव में सुग्गिया देवी (74), पति स्व. युगल यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतका की बेटी रमनी देवी को गिरफ्तार किया है। ध्यान रहे कि बीते माह की 10 तारीख को सुग्गिया देवी की उसके घर में ही बड़े नृशंस ढं़ग से हत्या कर दी गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक के अनुसंधान में उक्त जघन्य वारदात के पीछे जमीन संबंधी मसला रहा है। बताया जाता है कि मृतका के नाम कुछ जमीन थी जिसे,बकौल पुलिसिया सूत्र, आरोपी बेचना चाह रहे थे किंतु मृतका इस पक्ष में नहीं थी। स्मरण रहे कि ‘हिन्दुस्तान ने घटना के वक्त ही वृद्धा हत्याकांड में फौरी तौर पर ‘ऑनर्स किलिंगकी बात सामने आने के साथ ही विभिन्न जरियों से सामने आते संकेत व चर्चाओं के मद्देनजर यह अंदेशा भी स्पष्ट कर दिया था कि वृद्धा के पास जमीन का होना ही कहीं न कहीं उसके लिए काल या मौत की वजह नहीं बन गया हो। फौरी तौर पुलिस के शक के रडार पर भी मृतका के कुछ ‘अपनों के भी मंडराने संबंधी संकेत भी स्पष्ट किया था। बताया जाता है कि पुलिस के शक की सूई शुरू से ही मृतका के कुछ अपनों पर टिकी थीं। किंतु जानकारीनुसार आरोपी पर हाथ डालन के पूर्व पुलिस इस बावत कुछ ठोस साक्ष्य या सूबत जुटा लेना चाह रही थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतका की बेटी के रूप में हुई इस पहली गिरफ्तारी का भी हत्याकांड के करीब पांच हफ्ते के बाद होने के पीछे भी यही वजह थी। वैसे,पुलिस ने फिलहाल अन्य आरोपियों की बावत कोई खुलासा नहीं करते हुए बताया कि इस संबंध में अनुसंधान अभी जारी है। बता दें कि जानकारीनुसार मृतका को कोई पुत्र नहीं होकर सिर्फ तीन पुत्रियां ही थीं। इसी के मद्देनजर मां की सेवा के नाम पर रमनी देवी (आरोपी) अपनी संतान के साथ अपनी मां (मृतका) के पास मायके में ही रहा करती थी। बीती 9.10 अप्रैल की रात उक्त वृद्धा की सोए होने के दौरान नृशंस हत्या के बाद उसके शव को खींचकर दरवाजे के बाहर रख दिया गया था। मृतका के शव पर चाकू अथवा किसी अन्य धारदार हथियार से दाहिने हाथ में हथेली के उपर की नस काटे जाने के अलावा उसके होठ एवं ललाट पर भी कटे के निशान पाए गए थे। मारपीट कर नगदी भी छिनने का लगाया आरोप झाझा,निज संवाददाता इस क्रम में झाझा थाना के फतेहपुर गांववासी द्वारा थाना में दिए आवेदन के अनुसार वे लोग बीती बुधवार की रात पताव स्थित एक घर में बहू भात कार्यक्रम में शिरकत कर अपने घर को लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में उमवि, पताव के पास हरवे हथियार से लैस सुधीर यादव, सुनील, आशीष उर्फ छोटू, सुभाष यादव आदि पांच के अलावा पांच अज्ञात टोटो व बुलेट खड़ी कर उनसे मारपीट करने लगे। एक ने पिस्टल से नाक को चोटिल कर दिया था। साथ ही पाकेट से पांच हजार रूपए निकाल लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घर के आगे से बाइक की चोरी झाझा,निज संवाददाता इन दिनों काफी सक्रिय हुए चोरों द्वारा फिर एक बाइक उड़ा दिए जाने की घटना सामने आई है। ताजा मामला झाझा थाना के बोड़वा का है। इस क्रम में मीरा देवी पति ब्रह्मदेव मोदी ने थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध दर्ज कराए मामले में बताया है कि बीते बुधवार की रात उसकी पल्सर बाइक घर के आगे लगी थी। रात साढ़े 11 बजे सोने के बाद सुबह उठने पर बाइक वहां से नदारद मिली थी। सी बी एस ई 10 वीं के रिजल्ट में ग्रीनलैंड का परिणाम रहा शत प्रतिशत 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रिंस कुमार बने प्रखंड टॉपर, 90 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे अभिजीत कुमार फोटो - 16 परिचय - लक्ष्मीपुर के ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के सी बी एस ई के 10 वीं परीक्षा में सफल छात्र लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई के 10वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया। साथ ही स्कूल ने साबित कर दिखाया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उसे निखारने की। जिसे ग्रीनलैंड स्कूल के प्रबंधक और शिक्षकों ने कर दिखाया। जिसके नतीज हुआ कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसने प्रिंस कुमार ने 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बना। जबकि अभिजीत कुमार 90 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। उसके बाद प्रगति कुमारी 85 प्रतिशत, राय कुमारी 87 प्रतिशत, कुणाल कुमार ने 82 प्रतिशत, आयुष कुमार ने 78 प्रतिशत, आदित्य सिंह ने 76 प्रतिशत, आर्यन कुमार ने 71 प्रतिशत, रचना कुमारी ने 65 प्रतिशत, बदल कुमार ने 65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। स्कूल के बेहतर प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष देखा जा रहा है। परिणाम आने के बाद स्कूल निदेशक बसंत भगत ने सफल रहे छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को बधाई दिए। खपरिया का 35 वर्षीय युवक की पुणे में मौत गुरुवार को शव पहुंचा गांव मचा कोहराम फोटो - 17 परिचय - मृतक के घर जुटी लोगों की भीड़ सोनो, निज संवाददाता थाने के खपरिया गांव निवासी कासिम अंसारी के पुत्र 35 वर्षीय कुर्बान अंसारी की मौत बीते मंगलवार को उपचार के दौरान हो गया।गुरुवार को जैसे ही उनका शव उसके पैतृक गांव पहुंचा, परिवार के सदस्यों के साथ साथ और ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक बीते पंद्रह वर्षों से पुणे में रहकर पंक्चर की दुकान पर काम करते था कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे चार छोटे बच्चों और पत्नी को छोड़ गए हैं। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्वजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है, ताकि बच्चों के भरण-पोषण में कोई कठिनाई न हो। ग्रामीणों ने भी परिवार की मदद के लिए प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है। भीषण गर्मी का कहर, लू से बच्चों और बुजुर्गों पर बढ़ा खतरा सड़कें हैं सूनी 12 से 4 तक नहीं निकलने की हिदायत फोटो - 18 परिचय - मलयपुर पुलिस लाइन के आगे 12 बजे सूनी सड़क बरहट, निज संवाददाता भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। दोपहर के समय ऐसा महसूस होता है मानों कर्फ्यू लग गया हो । सड़कें सूनी हो जाती हैं और लोग घरों में दुबक जाते हैं। यहां तक कि दोपहिया व चार पहिया वाहन भी सड़कों से गायब हो जाते हैं। मंगलवार को भी सड़कों पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। इस कारण इस भीषण गर्मी से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इस बार की गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खास बात यह है कि अब दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। तेज धूप के साथ लू का प्रकोप भी जारी है जो खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत खतरनाक साबित हो रहा है। लू लगने का बढ़ा खतरा : प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है, और इस समय धूप में निकलना खतरनाक हो सकता है। बच्चों में लू लगने का खतरा सबसे अधिक रहता है। इसके लक्षणों में उल्टी-दस्त, शरीर का तेज गर्म होना आंखों और पेशाब का पीला पड़ना, भूख न लगना और कमजोरी शामिल हैं। समय पर सावधानी बरती जाए तो इन समस्याओं से बचा जा सकता है। गर्मी से बचाव के उपाय : दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। बाहर जाएं तो सिर और शरीर को ढ़क कर रखें। पानी की बोतल हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी महसूस हो तो ओआरएस, लस्सी, नारियल पानी, खीरा और तरबूज का सेवन करें। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज सम्भावित प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर लोगो से कर रहे जन सम्पर्क फोटो - 19 परिचय - क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौजूद लोग अलीगंज, निज संवाददाता बिहार विधान सभा चुनाव में सभी पांच- छह महीने बाकी है,लेकिन अभी से ही प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर लोगो से सम्पर्क कर एक बार मौका देने का अनुरोध कर रहे है। इसी क्रम आज सिंकन्दरा विधान सभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी विनोद कुमार चौधरीं अपने समर्थकों के साथ अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप, अलीगंज, अबगिला-चौरासा, बहछा, डिहरी, महतपुर, तेलार आदि कई गांव का दौरा कर लोगो से सम्पर्क कर रहे है, हांलाकि सिंकन्दरा विधान सभा(सु) सीट महागठबंधन के किस दल के हिस्से के में आएगा यह तो भविष्य के गर्त में है। लेकिन विनोद कुमार चौधरीं कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी के साथ टिकट कन्फर्म होने के बात लोगो से कहकर अपना आशीर्वाद मांग रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र की समस्या का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की है, हम जहां-जहां गए किसानों से मुलाकात की लोगो ने यही समस्या के बारे में बात की। इस जनसम्पर्क में कांगेस नेता, मकेश्वर यादव, अहतर नवाब साहब, अर्जुन सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।