Hindi Newsबिहार न्यूज़Jailed IAS Sanjeev Hans suspended he was arrested by ED in corruption money laundering case

जेल में बंद आईएएस संजीव हंस निलंबित, भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने किया था गिरफ्तार

भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईएएस संजीव हंस को निलंबित कर दिया गया है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस फिलहाल जेल में बंद हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 Jan 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी संजीव हंस को निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अनुमति जारी की है। करीब 6 महीने पहले नीतीश सरकार ने संजीव हंस को शंट करते हुए पद से मुक्त कर दिया था। हंस फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। ईडी फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

ईडी ने पिछले महीने ही आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में दो हजार पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर की थी। इसमें आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत अन्य कई लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में बताया गया है कि साल 2018 से लेकर 2023 तक बिहार और केंद्र में विभिन्न पदों पर रहते हुए संजीव हंस ने भ्रष्ट आचरण से जमकर काली कमाई की।

संजीव हंस और उनके करीबियों से जुड़े ठिकानों पर जांच एजेंसी पटना, दिल्ली समेत अन्य शहरों में छापेमारी कर चुकी है। इसके अलावा उनकी पत्नी से भी पूछताछ की गई। संजीव हंस और गुलाब यादव को ईडी ने 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें:इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर ईडी का छापा, आईएएस संजीव हंस मामले में ऐक्शन

बिहार सरकार ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में घिरे आईएएस संजीव हंस को 6 महीने पहले पद से मुक्त कर दिया था। उस समय वे ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। सरकार ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था। अब उनके निलंबन की कार्रवाई की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें