Hindi Newsबिहार न्यूज़ED raids Engineer Sunil Kumar premises Patna Gaya in IAS Sanjeev Hans case

इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर ईडी का छापा, आईएएस संजीव हंस मामले में ऐक्शन

ईडी ने शनिवार को पटना और गया में तीन जगहों पर पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में की गई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना/गयाSat, 28 Dec 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। सुनील के तीन ठिकानों पर ईडी ने शनिवार को छापा मारा। पटना में एक और गया में दो जगहों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव हंस से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई। हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ईडी की टीम गया के तथागत होटल में तलाशी के लिए पहुंची। यह होटल सुनील कुमार या उनके किसी रिश्तेदार का बताया जा रहा है।

पिछले दिनों ईडी ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटना के स्पेशल कोर्ट में दो हजार पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसमें हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव समेत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। जांच एजेंसी ने हंस पर बिहार सरकार और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में विभिन्न पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया।

ईडी ने आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर भी कई बार छापेमारी की। हंस बीते 18 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में हैं। जांच एजेंसी लगातार आईएएस के करीबियों पर शिकंजा कस रही है। ईडी हंस और गुलाब यादव की पत्नियों से भी पूछताछ कर चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें