Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Clashes in Makhdumpur Six Injured in Three Separate Incidents
अलग-अलग मारपीट घटना में 6 लोग घायल
मखदुमपुर, नित संवाददाता। वहां मार्केट की घटना में श्रवण कुमार और शारदा देवी घायल हो गए।
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:56 PM

मखदुमपुर, नित संवाददाता। प्रखंड में अलग-अलग तीन जगह पर मारपीट घटना में छह लोग घायल हो गए। एक घटना घराउत गांव की है। वहां मार्केट की घटना में श्रवण कुमार और शारदा देवी घायल हो गए। दूसरी घटना सोलहंडा गांव की है, वहां मारपीट घटना में श्रवण मांझी घायल हो गए। तीसरी घटना चातर गांव की है, वहां मारपीट घटना में सनी कुमार, सनी कुमार और नीतू कुमारी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।