Social Media Outrage Youth Arrested for Offensive Comments on Dr Ambedkar in Sharifpur Bhainsarouli बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSocial Media Outrage Youth Arrested for Offensive Comments on Dr Ambedkar in Sharifpur Bhainsarouli

बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

Bulandsehar News - गांव शरीफपुर भैंसरौली में एक युवक ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की। वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद वायरल हो गया। अनुसूचित जाति के लोगों ने अगौता थाने का घेराव कर आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 20 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

अगौता थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर भैंसरौली में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया है। इंस्टाग्राम से वीडियो को उठाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। कई गांवों के अनुसूचित जाति के लोगों ने अगौता थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। गांव शरीफपुर भैंसरौली में रविवार रात गांव के ही एक युवक ने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इंस्टाग्राम से उठाकर उस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अनुसूचित जाति के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद गांव नीमचाना, शरीफपुर भैंसरौली, सीही, जमालपुर,रैना गांवों से लोग एकत्रित होकर अगौता थाने पर पहुंचे। वहां लोगों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। लोगों का कहना था कि अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। अगौता थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी दुष्यंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।