स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संस्थागत प्रसव और जननी सुरक्षा योजना की प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा का लाभ मंत्रा एप पर दिया...
फर्रुखाबाद। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इसमें संस्थागत प्रसव और जननी सुरक्षा योजना में कोई प्रगति न दिखने पर डीएम नाराज हुये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा का लाभ अब मंत्रा एप पर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी को पैसा नहीं दिया गया है मगर आशाओं का भुगतान कर दिया गया है। यह उचित नही है। क्षय रोगियों का पूरा इलाज कराये जाने के निर्देश दिये। अफसरों से कहा कि लगातार मानीटरिंग करते रहें। कोई बीच में इलाज न छोडे़। रकाबगंज, नवदिया, लिंजींगंज अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के निर्देश दिये।
आयुष्मान कार्डो की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।