वरीय अधिवक्ता के निधन पर वकीलों ने दी श्रद्धांजलि
जहानाबाद, नगर संवाददाता। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि स्व. शर्मा जिले के वरीय अधिवक्ता थे। वे वर्ष 1967 से वकालत कर रहे थे और करीब नब्बे वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु उम्र जनित बीमारी के कारण...

जहानाबाद, नगर संवाददाता। वयोबृद्ध अधिवक्ता बिपिन बिहारी शर्मा के निधन की सूचना मिलते ही पूरा वकील समाज काफी दुखी एवं मर्माहत हो गया और शोकाकुल वकीलों ने उनके सम्मान में न्यायिक कार्य नहीं किया। जिला विधिज्ञ संघ भवन के पुस्तकालय में विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष गिरिजानन्दन प्रसाद की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया और स्व. शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि स्व. शर्मा जिले के वरीय अधिवक्ता थे। वे वर्ष 1967 से वकालत कर रहे थे और करीब नब्बे वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु उम्र जनित बीमारी के कारण हुई है।
उनके निधन पर वरीय अधिवक्ता रामनरेश शर्मा, किशोरी सिंह, अब्दुल गफ्फार, रामदयाल शर्मा, सचिदानंद शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार, रामविन्दु सिन्हा, सुरेन्द्र केवट, कामेश्वर यादव, अनील कुमार, शारदा नन्द कुमार, बिन्दुभुषण प्रसाद, रजनीश कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके अलावा न्यायिक पदाधिकारियों ने भी जिला जज की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन कर स्वर्गीय शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।