निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की मौत
रतनी, निज संवाददाता।इस क्रम में दीवार पर से पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।

रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में निर्माणाधीन मकान के दीवार पर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक इब्राहिमपुर गांव निवासी जटहु चौधरी 55 वर्ष बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मजदूर कृष्णा साव के ठेकेदारी में सलारपुर गांव स्थित संतोष मिस्त्री के मकान का निर्माण में कार्य में था। वह मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था। इस क्रम में दीवार पर से पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घर में जहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर हाल-बेहाल हो रहा था। इधर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है हालांकि अबतक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। फोटो- 01 अप्रैल जेहाना- 26 कैप्शन- मजदूर की मौत के बाद सदर अस्पताल के समीप गमगीन मुद्रा में खड़े परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।