Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादSearch Underway for Boy Who Drowned in Main Son Canal in Arwal

मुख्य सोन नहर में 11 वर्षीय किशोर डूबा, खोजबीन जारी

ढुंढने के लिए बुलाई जा रही गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम , जिसकी तलाश जारी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 11 Sep 2024 04:34 PM
share Share

ढुंढने के लिए बुलाई जा रही गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम मेहंदिया, एक संवाददाता। वलिदाद स्थित मुख्य सोन नहर में स्नान करने के क्रम में एक किशोर डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वलिदाद नट बिगहा निवासी धनजीत नट का 11 वर्षीय पुत्र कुंदन अपने अन्य साथियों के साथ बुधवार की दोपहर नहर में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में वह नहर की गहराई में चला गया जिससे डूब गया। पहले तो इसके साथियों द्वारा नहर में खोजने का काफी प्रयास किया गया जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो काफी देर बाद वह कुंदन के परिजनों को आकर जानकारी दी। इस सूचना के बाद कुंदन के परिजन रोते बिलखते मुख्य सोन नहर पहुंचे और अन्य लोगों के साथ नहर में अपने बच्चों को खोजने का प्रयास करने लगे। इसी दरमयान किसी ने इसकी सूचना मेहंदीया थाने को दी। सूचना पर मेहंदिया थाना भी में नहर डूबे लड़के की खोजबीन कर रही थी। मेहदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि डूबे हुए बालक की खोज की जा रही है। गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम बुलाई जा रही है। फिलहाल डूबे बालक कुंदन का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर मौजूद है। फोटो-11 सितम्बर अरवल-21 कैप्शन-अरवल के बलिदाद स्थित मुख्य सोन नहर में किशोर के डूब जाने के बाद लगी लोगों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें