Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादNew DM Kumar Gaurav Takes Charge in Arwal Emphasizes Development and Implementation

अरवल के नये डीएम के रुप में कुमार गौरव ने संभाली पद

पदाधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त कर की बैठक, बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी से संचालित कार्यों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी लिया तथा सभी विभाग के पदाधिकारी को प्रगति प्रतिवेदन शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 11 Sep 2024 04:40 PM
share Share

पदाधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त कर की बैठक विकास की गति को तेज करने पर दिया बल अरवल, निज प्रतिनिधि अरवल जिले के नये जिलाधिकारी कुमार गौरव बुधवार की दोपहर अपने कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। अरवल कलेक्ट्रेट पहुंचते ही नये डीएम को एडीएम अनुपम कुमारी ने पौधा देकर उनका स्वागत किया एवं कार्यालय कक्ष तक पहुंचाया। कुछ देर बाद निवर्तमान डीएम वर्षा सिंह कार्यालय पहुंचकर नए डीएम को पदभार सौपा एवं नए डीएम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद नए डीएम समाहरणालय सभा कक्ष में सभी पदाधिकारी के साथ परिचय प्राप्त की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारी से संचालित कार्यों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी लिया तथा सभी विभाग के पदाधिकारी को प्रगति प्रतिवेदन शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिए मैं दृढ़संकल्पित हूं। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाया जाएगा। अधूरे योजना को शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही साथ जिले में विधि व्यवस्था कोई स्थिर रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। डीएम कुमार गौरव ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर अपर समाहर्ता अनुपमा कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉक्टर कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। फोटो-11 सितम्बर अरवल-15 कैप्शन-अरवल कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में नये डीएम कुमार गौरव का स्वागत करते पूर्व डीएम वर्षा सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें