शिविर में लोगों को जेई, एईएस के बारे में दी गयी जानकारी
अरवल, निज संवाददाता।विशेष तौर पर सभी ग्रामीणों को चमकी बुखार के लक्षण और उसके बचाव की जानकारी सीएचओ द्वारा दी गयी साथ ही सभी बच्चों को समय से टीका दिलाने हेतु भी बताया गया

अरवल, निज संवाददाता। करपी प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बेलखारा पंचायत अंतर्गत देव नारायण बीघा के दलित टोला में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जेई, एईएस (चमकी बुखार) ,टीकाकरण तथा टीबी, फ़ाइलेरिया ,मलेरिया ,डेंगू आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया फाइलेरिया रोग पर पीरामल फाउंडेशन के चंदन कुमार के द्वारा जागरूकता फैलाया गया जिसमें रोगी के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए जोर दिया गया। विशेष तौर पर सभी ग्रामीणों को चमकी बुखार के लक्षण और उसके बचाव की जानकारी सीएचओ द्वारा दी गयी साथ ही सभी बच्चों को समय से टीका दिलाने हेतु भी बताया गया इस शिविर मे कुल 50 लोगों का बीपी, शुगर जांच के साथ साथ उन्हे दवाएं भी दी गयी।
इस जागरूकता शिविर में सीएचओ अनिता कुमारी , एएनएम सदस्य कंजू कुमारी, अनुपम कुमारी, जीविका की अनिता कुमारी, शिक्षक सायरा खातून, विकास मित्र संजय कुमार, पीरामल फाउंडेशन के चंदन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।