Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादExcess Water in Ahir Pain Causes Flooding in Fields and Roads in Kurtha Block Area

आहर में आया पानी बारा गांव के खेतों में फैला

कुर्था,एक संवाददाता। कुर्था से वंशी जानेवाली सड़क पर बारा गांव में एक जगह सड़क पर भी पानी चढ़ गया है, जिससे चमंडी, गुलरिया चक,पोंदिल, चांद बिगहा सहित कई गांवों का रास्ता अवरुद्ध होने के कगार पर है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 27 Aug 2024 05:42 PM
share Share

कुर्था,एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बारा गांव में आहर पईन में अत्यधिक पानी आने के कारण पानी आहर पईन तोड़कर पानी खेतों में फैल गया है। इससे बारा गांव के पूरब व कुर्था के पश्चिमी इलाको के खेतों में पानी फैल गया है। खेतों में पानी फैलने से फसल के बर्बाद होने की आशंका है। कुर्था से वंशी जानेवाली सड़क पर बारा गांव में एक जगह सड़क पर भी पानी चढ़ गया है, जिससे चमंडी, गुलरिया चक,पोंदिल, चांद बिगहा सहित कई गांवों का रास्ता अवरुद्ध होने के कगार पर है। इन गांवों के लोगों को बाजार आने-जाने में परेशानी हो रही है। तेज धार में सड़क बहने का खतरा बढ़ जाने से इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट सकता है। अगर ऐसे ही पानी बढ़ते रहा तो इन गांव के लोगों को दस किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें