Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCommunity Meeting Focuses on Family Welfare and Population Control Initiatives

परिवार कल्याण पखवाड़ा को सफल बनाने का आह्वान

मखदुमपुर, निज संवाददाता।जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार के द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:42 PM
share Share

मखदुमपुर, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर परिसर में परिवार कल्याण पखवाड़ा की सफलता को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या देश की सबसे बड़ी समस्या बन रही है। जिसके कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार के द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए और जागरूकता की आवश्यकता है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इसके लिए परिवार कल्याण पखवाड़ा आयोजित किया गया है। जिसकी सफलता के लिए हम लोगों को प्रयास करना चाहिए। बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका लविकास मित्र सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया । इस फखवाड़ा के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने की अपील की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात अखोरी समेत कई अधिकारी लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें