छापेमारी में 20 लीटर देसी शराब के साथ दो तीन गिरफ्तार, दो बाइक जब्त
अरवल, निज संवाददाता। इस क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सड़क पर पीछा करते ही जांच की गयी। मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 20 लीटर देसी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल एवं तीन शराब कारोबारी को दरियापुर के समीप सड़क के पास के मैदान से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी देसी शराब की खेप लेकर जा रहा है। इस क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सड़क पर पीछा करते ही जांच की गयी। मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी में कमलेश कुमार जिनपुरा ,दिलीप सिंह रामपुर एवं एक नाबालिक शामिल है।
उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार शराब कारोबारी पर केस दर्ज करते हुए दो को जेल भेजा गया है एवं एक को नाबालिक होने की वजह से दूसरे जगह पर भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।