बिहार में आई निवेश की बहार, बिजनेस कनेक्ट में एक लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर सहमति
पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन गुरुवार को देश-विदेश के निवेशकों ने राज्य में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की सहमति दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के जरिए राज्य में निवेश की बहार आ गई है। पटना में आयोजित इस समारोह के पहले दिन राज्य में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को 350 कपंनियों के इन निवेश प्रस्तावों के समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन कंपनियों ने संबंधित विभागों को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओई) दे दिया है। खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, विनिर्माण, सीमेंट उद्योग, विवरेज, पर्यटन आदि क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा देश-विदेश के निवेशकों ने जताई है।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि इस बार एक लाख करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। पिछले वर्ष 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुए थे। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के तहत निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनियों में वे कंपनियां भी शामिल हैं, जिनके औद्योगिक इकाई पहले से राज्य में स्थापित हैं। ऐसी कंपनियां प्रदेश में अपने उद्योग का विस्तार करना चाहती हैं। आईटी सेक्टर की विभिन्न कंपनियों ने 4 हजार करोड़ से अधिक निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। पर्यटन क्षेत्र के चार प्रस्ताव हैं।
निवेशक सम्मेलन के पहले दिन 6 सत्र आयोजित हुए। इस दौरान श्रम, आईटी, ऊर्जा से संबंधित नीतियों की जानकारी निवेशकों को दी गई। शुक्रवार को प्रमुख 80 कंपनियों के साथ राउंड टेबल चर्चा होगी। उसके बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।