Hindi Newsबिहार न्यूज़Inter student reached girlfriend house in night found dead in morning

रात में गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा इंटर का छात्र, सुबह फंदे से लटकी मिली लाश; मर्डर या सुसाइड?

समस्तीपुर के विभूतिपुर के एक गांव में मंगलवार रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव प्रेमिका के घर फंदे से लटका हुआ मिला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 Oct 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर जिले में गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गए इंटर के छात्र की मौत हो गई। मौत की गुत्थी हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है। मामला विभूतिपुर थाना इलाके के भुसवर पंचायत स्थित शाहपुर गांव का है। युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर से ही फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक की पहचान शाहपुर गांव निवासी पिंटू झा के 18 वर्षीय बेटे शिवम कुमार झा के रूप में हुई है। वह इंटर की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि शिवम को उसकी प्रेमिका ने बीती रात अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था। रात को शिवम गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया। फिर सुबह में उसी घर से शिवम की लाश फंदे से लटकी हुई पाई गई।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से ब्रेकअप पर प्रेमी ने किया जान देने का प्रयास, पुलिस रही हलकान

बताया जा रहा है कि शिवम ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर दिया। दूसरी ओर, यह भी चर्चा है कि घर में लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद प्रेमिका के घर वालों ने शिवम को फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम गांव में पहुंची और फंदे से लाश उतारकर थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। कानून के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें