Hindi Newsबिहार न्यूज़nda should announced nitish kumar cm face in bihar election nishant also reacts on tej pratap offer

नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करे NDA, निशांत ने JDU कार्यकर्ताओं से की एक अपील; तेज प्रताप के ऑफर का भी जवाब

  • इसके बाद निशांत ने खुद के राजनीति में आने से जुड़े पत्रकारों के सवाल को टाल दिया। हालांकि, निशांत कुमार ने JDU कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वो जन-जन तक जाकर पिताजी की नीतियां, जो उन्होंने इतने सालों में विकास किया है उसको जन-जन तक पहुंचाएं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 Feb 2025 12:31 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करे NDA, निशांत ने JDU कार्यकर्ताओं से की एक अपील; तेज प्रताप के ऑफर का भी जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा है कि NDA को नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करना चाहिए। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निशांत ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं से एक अपील भी की है। राजनीति में आने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल को उन्होंने टाल दिया लेकिन निशांत ने राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा उन्हें दिए गए ऑफर पर अपना जवाब जरूर दिया है।

निशांत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हां यह ठीक है, गठबंधन है तो बोलेंगे ही। अच्छा काम किया है उन्होंने। हम मीडिया के माध्यम से बिहार के युवाओं और हर उम्र तथा हर तबके के लोगों से अपील करेंगे कि पिताजी ने विकास किया वो उन्हें वोट करें। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दे दिया तब भी उन्होंने विकास का क्रम जारी रखा तो इस बार थोड़ा सीट बढ़ना चाहिए ताकि आगे भी पिताजी विकास के कार्य जारी रखें।’

ये भी पढ़ें:कांग्रेस को ऊंट बताया, पप्पू यादव ने गदहे से की राजद की तुलना; लालू पर भी बोले

JDU कार्यकर्ताओं से एक अपील

इसके बाद निशांत ने खुद के राजनीति में आने से जुड़े पत्रकारों के सवाल को टाल दिया। हालांकि, निशांत कुमार ने JDU कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वो जन-जन तक जाकर पिताजी की नीतियां, जो उन्होंने इतने सालों में विकास किया है उसको जन-जन तक पहुंचाएं। जनता को मालूम होना चाहिए ना कि क्या होना चाहिए, उसमें कमी नहीं होना चाहिए। तब जाकर जनता समझे कि हां यह लायक है तब ठीक है।'

नीतीश को CM फेस घोषित करें

इसके बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री फेस घोषित किए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में निशांत ने कहा, ‘जी, एनडीए भी घोषित करे और हमारे जेडीयू के नेता, कार्यकर्ता सब मिलकर घोषित करें। नीतीश कुमार सीएम हैं और उनके नेतृत्व में फिर से हमारी सरकार बने ताकि फिर से विकास का क्रम जारी रखें।’

तेज प्रताप के ऑफर पर क्या बोले निशांत

अभी हाल ही में राजद नेता तेज प्रताप यादव ने निशांत को ऑफर देते हुए कहा था कि वो युवा हैं और उन्हें राजद ज्वाइन कर लेना चाहिए। इसपर भी निशांत ने अपना जवाब देते हुए कहा, 'अरे भाई, जो कभी कहें। जनता के दरबार में चलते हैं, वो बताएगी कि क्या करना है। जनता देखेगी कि कौन क्या कहते हैं। इस दौरान निशांत एक फिर से खुद के राजनीति में आने से जुड़े सवाल को टाल गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें