Hindi Newsबिहार न्यूज़I am preparing to write Thug book JDU MLC Neeraj Kumar said on Tejashwi defamation notice of Rs 12 crore

'ठग ग्रंथ' लिखने की तैयारी में हूं... तेजस्वी के 12 करोड़ के मानहानि नोटिस पर बोले जेडीयू MLC नीरज कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा भेजे गए 12 करोड़ के कानूनी नोटिस पर जदयू प्रदेश प्रवक्‍ता नीरज कुमार प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होने कहा कि तेजस्वी प्रतीक्षा करें, उनके नाम के साथ और भी घोटाले जुड़ने वाले हैं। मैं तो ‘ठग ग्रंथ’ लिखने की तैयारी में हूं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

जदयू प्रदेश प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा भेजे गए 12 करोड़ के कानूनी नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रविवार को कहा कि अभी तो सैलरी घोटाले का ही खुलासा किया है। तेजस्वी यादव प्रतीक्षा करें, उनके नाम के साथ और भी घोटाले जुड़ने वाले हैं। मैं ‘ठग ग्रंथ’ लिखने की तैयारी में हूं।

उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि हम नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। नोटिस का जवाब भी देंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल किया है कि आपके चुनावी हलफनामे में दर्ज है कि जब आप विधायक नहीं थे, तब आपकी मासिक आय 42,335 रुपये थी। विधायक बनने के बाद आपकी मासिक आय घटकर 11,812 रुपये कैसे हो गई? चुनावी हलफनामा 2020 के अनुसार, तेजस्वी यादव पर 11 मुकदमे दर्ज हैं, जो कोतवाली से लेकर दिल्ली तक फैले हैं।

जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि अगर हम अपनी और अपने भाइयों की भी संपत्ति बेच दें तो भी 12 करोड़ रुपये नहीं जोड़ पाएंगे। उन्होने कहा कि हम नोटिस से नहीं डरने वाले हैं, सुशील मोदी ने तो लालू लीला लिखी थी। हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं। नीरज ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तेजस्वी यादव के ऊपर लगा है। तेजस्वी अगर देश के नेता हैं तो 420 का आरोप देश के किस नेता पर लगा है। राहुल गांधी पर है या फिर नरेंद्र मोदी पर, तेजस्वी यादव नसीब वाले जरूर हैं, कि आप झारखंड के चुनाव के लिए पटना के बेउर जेल से उम्मीदवार खोज लेते हैं।

ये भी पढ़ें:सरकार ही बिकवा रही शराब, मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार; बोले तेजस्वी यादव

नीरज कुमार ने कहा कि नोटिस का जवाब जरूर देंगे और अगर राजनीति में आपके कलेजे में दम है, तो हमने जो आरोप लगाया है, दस्तावेज के साथ उसके लिए मीडिया में चलिए, कोर्ट में चलिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आपको बता दें जेडीयू के नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाले का आरोप लगाया था। जिसके बाद तेजस्वी की ओर से 12 करोड़ का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें