Hindi Newsबिहार न्यूज़School teacher suicide in Kishanganj gone leave for two days ago

किशनगंज में शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले स्कूल से ली थी छुट्टी

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में निजी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने गुरुवार को अपने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। शिक्षक बीते दो दिनों से मेडिकल लीव लेकर आराम कर रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बहादुरगंज (किशनगंज)Thu, 6 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज में शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो दिन पहले स्कूल से ली थी छुट्टी

बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज में गुरुवार को एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। निजी स्कूल परिसर स्थित क्वार्टर से शिक्षक का फांसी के फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया। विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर मृत शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय अंग्रेजी शिक्षक नितेश राय विगत लगभग 6 महीने से निजी स्कूल में सेवा दे रहे थे। उन्होंने बीते दो दिनों से बीमारी का हवाला देते हुए स्कूल से छुट्टी ले रखी थी। गुरुवार सुबह पड़ोसी क्वार्टर के शिक्षक ने उनके घर के बार नाश्ते का पैकेट रख दिया। जब वह दोपहर का टिफिन देने के लिए नितेश के क्वार्टर में पहुंचे तो दरवाजा बंद पाया। साथ ही सुबह के नाश्ते का पैकेट भी गेट के बाहर ही रखा हुआ था।

ये भी पढ़ें:बिहार में टीचर ने फांदी के फंदे से लटक कर ली आत्महत्या, मची सनसनी

पड़ोस में रहने वाले शिक्षक ने नितेश के घर का दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी आशंका पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सूचना दी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया तो अंदर फांसी के फंदे पर शिक्षक नितेश राय का शव लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर घटना स्थल से जुड़े साक्ष्य की वीडियोग्राफी की। मृत शिक्षक के दार्जिलिंग में रहने वाले परिजन को घटना की सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।