husband committed suicide after wife not make tea in muzaffarpur पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो पति ने कर लिया सुसाइड, बिहार में यहां हुआ चौंकाने वाला कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshusband committed suicide after wife not make tea in muzaffarpur

पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो पति ने कर लिया सुसाइड, बिहार में यहां हुआ चौंकाने वाला कांड

  • पत्नी ने बयान दिया है कि शुक्रवार की सुबह में उसके पति ने उसे चाय बनाने के लिए कहा। लेकिन, वह नहीं जग पाई और सोई रह गई। जब जगी तो चाय बनाने की बात से ध्यान भटक गया। वह उठने के बाद मीट लाने चली गई। इससे आहत होकर उसके पति सोनू कुमार ने घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 17 March 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो पति ने कर लिया सुसाइड, बिहार में यहां हुआ चौंकाने वाला कांड

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव में आत्महत्या का एक अजीब मामला सामने आया। पत्नी ने सुबह की चाय नहीं बनाई तो पति सोनू कुमार (35) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। पत्नी बुलबुल कुमारी के आवेदन पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच एफएसएल से कराई गई है।

पत्नी ने बयान दिया है कि शुक्रवार की सुबह में उसके पति ने उसे चाय बनाने के लिए कहा। लेकिन, वह नहीं जग पाई और सोई रह गई। जब जगी तो चाय बनाने की बात से ध्यान भटक गया। वह उठने के बाद मीट लाने चली गई। इससे आहत होकर उसके पति सोनू कुमार ने घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। जब बुलबुल मीट लेकर वापस घर आई तो पति को फंदे से लटका देखा।पति को लटका देख कर उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग जुट गए। सोनू को फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया।

ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त
ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो

दो बार पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश

बुलबुल ने पुलिस को बताया है की छोटी-छोटी बातों पर दो बार पहले भी उसके पति ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय से लोगों के पहुंच जाने के कारण वह सफल नहीं हो सका था। बुलबुल कुमारी ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी।

ये भी पढ़ें:समान में बादलों का डेरा और गर्मी का सितम, बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम