गर्मी के कारण लोगों के सीने में होने लगा इंफेक्शन, परेशानी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते दिनों की तेज गर्मी व खानपान में
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते दिनों की तेज गर्मी व खानपान में गड़बड़ी के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होती जा रही है। हर तरफ मरीजों की भीड़ दिखती है। फिजीशियन डाक्टरों के कक्ष में सीने में इंफेक्शन होने से बीमार मरीज आ रहे हैं। ऐसे मरीजों की जांच के लिए एक्सरे कक्ष में अधिक भीड़ लग रही है।
अस्पताल के हर विभाग के चिकित्सकों के पास भीड़ लग रही है। बाल रोग विभाग के चिकित्सक डा. डीपी सिंह व डा. सुनील कुमार के कमरे में उल्टी व दस्त से बीमार बच्चों का लेकर परिजन उपचार कराते रहे। वहीं फिजीशियन चिकित्सक डा. मॉज फारुकी, डा. कुमार सिद्धार्थ समेत अन्य के कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी रही। अधिकांश मरीजों को सीने में इंफेक्शन होने के कारण परेशानी अधिक रही। डाक्टर ऐसे मरीजों को एक्सरे कराने के लिए भेज रहे थे। इसके कारण एक्सरे विभाग में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। वहीं पैथोलॉजी कक्ष में भी मरीजों की अधिक भीड़ लगी रही। अधिकांश मरीजों को समय से जांच रिपोर्ट न मिलने के कारण निराश होकर घर वापस जाना पड़ा। दूसरे दिन रिपोर्ट लेकर डाक्टर को दिखाने के लिए आना पड़ेगा। डा. कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि गर्मी के कारण लोगों को अधिक पानी का सेवन करना चाहिए लेकिन अक्सर लोग पानी का सेवन कम करते हैं। ऐसे में शरीर में तरावट रहनी चाहिए। जिससे कहीं पर इंफेक्शन या अन्य परेशानियां न होने पाएं।
दवा लेने के लिए लगी लंबी कतार :
वैसे तो अधिकांश चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा ही लिखते हैं। जो मरीज बाहर की दवा नहीं खरीद सकते उन्हें दवा लेने के लिए संबंधित काउंटर पर जाने की मजबूरी रही। दवा काउंटर पर महिला व पुरुष मरीजों की तीन लाइनें लगी रहीं। मरीजों को दवा लेने के लिए कई घंटे कतार में खड़ा होना पड़ा। इन मरीजों में सबसे अधिक परेशानी तो उन मरीजों को रही जो साठ वर्ष से अधिक आयु के रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।