तीन मकान मालिकों का दस-दस हजार का चालान
बागेश्वर में कोतवाली नगर क्षेत्र में सत्यापन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 16 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। तीन मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 10-10 हजार रुपये का...

बागेश्वर। कोतवाली नगर क्षेत्र में सत्यापन चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान 16 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। तीन मकान मालिकों का दस-दस हज़ार का चालान किया गया। पुलिस की सख्ती के चलते उन मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है जो बगैर सत्यापन के किरायेदार रख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अजय साह के नेतृत्व में कौलवाल कैलाश सिंह नेगी व पुलिस टीम ने नदीगांव क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान किरायेदारों, श्रमिकों का सत्यापन न कराने पर कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 52 (3) /83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की। साथ ही, 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत तीन मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। उनसे 10-10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।