Hindi Newsबिहार न्यूज़Hooch tragedy in bihar again one died and two serious after drinking poisonous liquor

बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर; सीवान में पीने के बाद एक की मौत, दो बीमार, बढ़ सकता है आंकड़ा

लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी के रहने वाले अमरजीत यादव की सीवान सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है। वहीं उमेश राय को आंख से दिखाई नहीं दे रही थी। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित उमेश राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम शराब लेकर पिया था>

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 03:25 PM
share Share

Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नबीगंज से संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतक का नाम अमरजीत राय है, जो नबीगंज का ही रहनेवाला है। बीमार लोगों में लकड़ी नबीगंज के ही उमेश राय और सतन राय शामिल हैं। परिजनों का आरोप है कि शराब पीने के बाद से इनकी हालत खराब हुई थी। उनके आंखों की रोशनी जा रही है। वहीं, एसपी अमितेश कुमार ने भी एक की संदिग्ध हालत में मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। गांव में मेडिकल टीम गठित कर भेजी गई है। मौत कैसे हुई है, अंत्यपरीक्षण के बाद ही खुलासा हो पाएगा। नीतीश सरकार ने साल 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था।

बताया गया है कि लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी के रहने वाले अमरजीत यादव की सीवान सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है। वहीं उमेश राय को आंख से दिखाई नहीं दे रही थी। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित उमेश राय ने बताया कि बुधवार की देर शाम शराब लेकर पिया था और कल गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। जिसे आज परिजनों ने सीवान सदर में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। लकड़ी नबीगंज थाना पुलिस गांव में पहुंचकर छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जहरीली शराब से एक और मौत, बेगूसराय के बाद भभुआ में युवक की जान गई

बता दें कि सीवान में पहले भी जहरीली शराब पीने से मौत की घटना हो चुकी है। पिछले महीने ही भगवानपुर थाना क्षेत्र में लगभग 28 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। उसके बाद शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। लेकिन धीरे धीरे सिस्टम सो गया और एक बार फिर शराब पीकर मौत का मामला सामने आया है। एसपी अमितेश कुमार ने कहा है कि इलाके में पुलिस एक्शन तेज कर दिया गया है। कारोबारियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 2 मौत के 4 दिन बाद भी जांच को नहीं पहुंचे अधिकारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें