Hindi Newsबिहार न्यूज़High Court action in BRABU Registrar writ VC sought direction from Raj Bhavan know matter

BRABU के रजिस्ट्रार को हाईकोर्ट का झटका, VC ने राजभवन से मांगा निर्देश; मामले को समझिए

  • हाईकोर्ट ने बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार अपराजिता कृष्ण को हटाने और प्रो. संजय कुमार को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, प्रसंSat, 15 Feb 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
BRABU के रजिस्ट्रार को हाईकोर्ट का झटका, VC ने राजभवन से मांगा निर्देश; मामले को समझिए

पटना हाईकोर्ट ने बिहार के चर्चित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण को हटाने का आदेश जारी किया है। साथ ही पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार को फिर से रजिस्ट्रार पद पर बहाल करने आदेश दिया है। कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने इसे लेकर राजभवन से मार्गदर्शन की मांग की है। पद से हटाए जाने पर प्रो. संजय कुमार ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया है।

वर्तमान रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद पूर्व रजिस्ट्रार ने खुद को बिना किसी नोटिस के हटाने और प्रो. अपराजिता कृष्ण की पद संबंधित योग्यता पर सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बीते जून महीने में राजभवन ने प्रो. संजय कुमार को हटाकर प्रो. अपराजिता कृष्ण को बीआरएबीयू का रजिस्ट्रार बनाया था। इसके बाद प्रो. संजय कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अपनी याचिका में उन्होंने रजिस्ट्रार पद से हटाने के बाद आरएन कॉलेज, हाजीपुर तबादले पर सवाल उठाया था। संजय कुमार रजिस्ट्रार बनाए जाने से पहले पीजी सेंटर में बहाल थे। आरएन कॉलेज में तबादले को उन्होंने साजिश बताया था। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में संजय कुमार के आरएन कॉलेज तबादले को भी गलत ठहराया है।

ये भी पढ़ें:BRABU की छात्राओं का कमाल, बनाया नैनो पार्टिकल, पेटेंट की तैयारी

हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रो. संजय कुमार को फिर से रजिस्ट्रार पद पर बहाल करने का आदेश दिया जाता है। इससे पहले भी पटना हाईकोर्ट ने प्रो संजय कुमार के आरएन कॉलेज तबादले पर रोक लगा दी थी और उन्हें पीजी विभाग में दोबारा ज्वाइन कराने का आदेश जारी किया था। कोर्ट से फैसले से विश्वविद्यालय का माहौल बदल गया है।

कुलपति ने क्या कहा?

पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजभवन से दिशा निर्देश मांगा जाएगा। वहां से जैसा आदेश आएगा, उसी के अनुसार विवि प्रशासन कदम उठाएगा। - प्रो दिनेश चंद्र राय, कुलपति, बीआरएबीयू।

ये भी पढ़ें:प्रॉडक्ट लांच करने वाली बिहार की पहली यूनिवर्सिटी BRABU, कौन से उत्पाद?

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में जाएंगी रजिस्ट्रार

पटना हाई कोर्ट ने फैसले के खिलाफ बिहार विश्वविद्यालय की निवर्तमान रजिस्ट्रार प्रो अपराजिता कृष्ण डबल बेंच में जाएंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को डबल बेंच में याचिका दायर करेंगी। उन्होंने बताया कि वह अभी तीन दिन की छुट्टी पर जा रही हैं। राजभवन से जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के आधार पर वह कदम उठाएंगी। वीसी जिसे चाहें उसे रजिस्ट्रार का चार्ज दे सकते हैं।

उधर, हाई कोर्ट के आदेश के बाद विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे। इसके अलावा कई शिक्षक भी उनसे मिलने पहुंचे। विश्वविद्यालय में दिन भर राजभवन के मार्ग दर्शन और प्रो संजय के पदभार ग्रहण पर चर्चा होती रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें