Tragic Road Accident Claims Life of Panchayat Employment Worker in Sahdeai Buzurg रोजगार सेवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Road Accident Claims Life of Panchayat Employment Worker in Sahdeai Buzurg

रोजगार सेवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के निवासी सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत रोजगार सेवक का शव उनके पैतृक आवास नयागांव पश्चिम में पहुंचने पर परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार सेवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के निवासी सड़क दुर्घटना में मृत पंचायत रोजगार सेवक का शव उनके पैतृक आवास नयागांव पश्चिम में पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गुरुवार की दोपहर पैतृक आवास पहुंचा। दो दिन पूर्व महनार स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के पास ठेला और बाइक के बीच हुई टक्कर में स्व. महेन्द्र महतो के पुत्र राजेश कुमार महतो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में राजेश कुमार महतो की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही पैतृक आवास पहुंचा चारों ओर कोहराम मच गया।

पत्नी रुनम देवी समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। लोगों की भारी भीड़ घर पर पहुंची। पंचायत की मुखिया रीता देवी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रवि राय, शम्भू राय, सुनील कुमार महतो, प्रदीप राय, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ गुप्ता, लोजपा रा.के संसदीय बोर्ड के जिला महासचिव अजय पासवान समेत अन्य लोगों ने स्वजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से मुआवजा की मांग किया। मृतक राजेश कुमार को दो पुत्र कृष 13 वर्ष एवं युवराज 7 वर्ष है। वह मनरेगा में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर वर्ष 2009 में योगदान दिया था। शव का अंतिम संस्कार नयागांव घाट पर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।