दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन
सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजनदिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजनदिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को...

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड परिसर में डीएम के निर्देश पर बिहार शिक्षा परियोजना पटना के आदेश के आलोक में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस शिविर में कुल 28 दिव्यांगजन का पंजीयन हो सका। भीषण गर्मी के बीच भी स्कूली बच्चे समय से प्रखंड परिसर पहुंच गए थे। लेकिन दोपहर 12.30 बजे तक न तो जिला से कोई पहुंचे और न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग से ही मेडिकल टीम पहुंची। जब लोगों ने इसकी शिकायत एसडीओ निरज सिन्हा से की तब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुनील केसरी एवं जिला से जांच टीम पहुंची।
गर्मी के बावजूद पीने के लिए ठंढा पानी तक उपलब्ध नहीं था। जिसको लेकर लोग दबी जुबान में नराजगी प्रकट करते नजर आए। इस शिविर में नए एवं पूर्व से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र का यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने हेतु दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। साथ ही दिव्यांगों का जांच एवं प्रमाणीकरण का कार्य भी किया गया। जिनमे से कुल आठ दिव्यांगों का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। 6 का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। जबकि 7 को आगे की जांच के लिए रेफर किया गया। इस शिविर में आरटी शशिभूषण कुमार, अश्वनी कुमार पटेल, बीआरपी सत्येन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।