Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरSevere Flood Situation in Sonpur Due to Rising Ganga-Gandak Rivers

सोनपुर दियारा के कई पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग

गंगा-गंडक नदी के उफान से बाढ़ की स्थिति होती जा रही है गंभीर गंगा-गंडक नदी के उफान से बाढ़ की स्थिति होती जा रही है गंभीर बाढ़ प्रभावित इलाके के दर्जनों परिवार आवश्यक सामान और माल-मवेशियों के साथ ऊंचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Sep 2024 06:44 PM
share Share

गंगा-गंडक नदी के उफान से बाढ़ की स्थिति होती जा रही है गंभीर बाढ़ प्रभावित इलाके के दर्जनों परिवार आवश्यक सामान और माल-मवेशियों के साथ ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं सबलपुर के चारों पंचायतों समेत एक दर्जन से अधिक पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी सोनपुर। संवाद सूत्र गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि से सोनपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गंगा- गंडक नदियों के उफान से एक तरफ सोनपुर प्रखंड की सबलपुर चारो पंचायतों के अलावा नजरमीरा, पहलेजा शाहपुर दियारा, गंगाजल, जहांगीरपुर, भरपुरा, खरीका, कसमर, रसूलपुर समेत लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं दूसरी ओर सबलपुर चारों पंचायतों के अलावा नजरमीरा, गंगाजल पंचायत के छीतरचक, बबूरवानी , कसमर पंचायत के गंगा नदी उस पार दियारा क्षेत्र में आने- जाने वाले सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर बाढ़ का पानी बह रहा है। हरिहरनाथ मंदिर से पहलेजा घाट की ओर जाने वाली नीचली सड़क पर भी जगह- जगह बाढ़ का पानी फैलने से आवागमन बाधित हो गया है। इन पंचायतों का संपर्क पूरी तरह अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालय से भंग हो गया है। बाढ़ प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है। उनका सामान्य जीवन अस्त- व्यस्त होता जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाके के दर्जनों परिवार आवश्यक सामान और माल- मवेशियों के साथ ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें