‘आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगों ने रखीं समस्याएं
‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में नागरिकों ने रखीं समस्याएं। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर आयोजित ‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत शनिवार को मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या दो स्थित शिव...

‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में नागरिकों ने रखीं समस्याएं शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में मोहल्ला सभाओं के माध्यम से किया जा रहा संवाद उचकागांव,एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर आयोजित ‘आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम के तहत शनिवार को मीरगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या दो स्थित शिव मंदिर परिसर में मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। कार्यक्रम का संचालन हथुआ अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पीजीआरओ) प्रियंका सिन्हा के दिशा-निर्देशन में हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में मोहल्ला सभाओं के माध्यम से आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है। ताकि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं और समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके। सभा के दौरान नागरिकों ने सड़क, नाली, जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, टैक्स संबंधित मुद्दे, विकास योजनाओं की धीमी गति समेत विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष उठाया। उप सभापति धनंजय यादव ने कहा कि मोहल्ला सभाओं के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों की सूची बनाकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा। मौके पर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर साधुशरण प्रसाद, टैक्स दरोगा जय प्रकाश यादव, कार्यालय सहायक रवि रंजन एवं प्रमोद कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद हरेश प्रसाद, पवन गिरि, नेमा मांझी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।