शिक्षक हत्याकांड के आरोपित के घर की गई कुर्की जब्ती
- खिड़की ,पलंग, बक्सा, अटैची, कपड़ा सहित अन्य समान को किया गया जब्तके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के झीरवा नदी टोला के समीप विद्यालय जाने के क्रम में 10 जनवरी को बदमाशों ने शिक्षक...

- खिड़की ,पलंग, बक्सा, अटैची, कपड़ा सहित अन्य समान को किया गया जब्त दस जनवरी को बदमाशों ने शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर कर दी थी हत्या उचकागांव,एक संवाददाता। शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हुई हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस ने अप्राथमिकी फरार अभियुक्त विकास यादव के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के झीरवा नदी टोला के समीप विद्यालय जाने के क्रम में 10 जनवरी को बदमाशों ने शिक्षक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में एडीजेएम वन ने बीते 24 मार्च को फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त विकास यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने के लिए आदेश जारी किया था।
पुलिस ने बीते चार अप्रैल को थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में पहुंच कर फरार चल रहे अभियुक्त विकास यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई करते हुए आरोपित को 30 दिन के अंदर न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए समय सीमा दी थी। इसके बावजूद भी आरोपित के आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय ने आरोपित के घर की कुर्की जब्ती करने का आदेश जारी किया था। कार्रवाई में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, दरोगा आनंद कुमार सिंह, स्वीटी कुमारी, जमदार कन्हैया लाल सिंह आदि शामिल थे। पुलिस ने आरोपित के घर में लगे चौकठ, दरवाजे का पल्ला, खिड़की ,पलंग, बक्सा, अटैची, कपड़ा सहित अन्य समान को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।