राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोपालगंज में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू की रोकथाम, लक्षण, और उपचार की जानकारी दी गई। डीएमओ डॉ. सुषमा शरण ने...

गोपालगंज। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान एएनएम,आशा कार्यकर्ता,आशा फेसिलिटेटर एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को डेंगू रोग की रोकथाम,लक्षण, उपचार एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। डीएमओ डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है। जिसकी रोकथाम के लिए स्वच्छता ही सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर एवं आसपास पानी जमा न होने दें। नियमित रूप से पानी की टंकियों को साफई करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।
आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को डेंगू जागरूकता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।