Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़give salary unfunded teachers begging with bowl in hand on teachers day

शिक्षक दिवस पर हाथ में कटोरा लेकर पटना में टीचरों का प्रदर्शन, बोले- वेतनमान डाल दो सरकार

'हम शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार से गुहार लगाने आए हैं कि हम लोगों को भी पेट में कुछ दीजिए, हम लोगों को वेतनमान दे दीजिए ताकि हम भी अपना सिर झुका कर नहीं बल्कि सिर उठा कर जी सकें।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 5 Sep 2024 07:56 AM
share Share

Teachers Day 2024 : देश भर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन का शिक्षकों के लिए विशेष महत्व है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में कई शिक्षक इस दिन हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। इन वित्तरहित शिक्षकों ने JDU कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने सरकार से गुहार लगाई कि उनके कटोरे में वेतनमान डाला जाए।

पटना में यह शिक्षक हाथ में कटोरा और पोस्टर बैनर लेकर सड़क पर उतरे थे। एक शिक्षक के हाथ में पोस्टर था और उसपर लिखा गया था, 'हम हैं शिक्षक वित्तरहित, अब हमारा भी निदान करो।' एक पुरुष शिक्षक के हाथ में जहां कटोरा नजर आया तो वहीं एक महिला शिक्षिका भी पटना की सड़क पर हाथ में कटोरा लिए नजर आईं। महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम सरकार से गुहार लगाने आए हैं कि हमारे कटोरे में वेतनमान डाल दो।

एक महिला ने कहा, 'हम लोगो को 35 साल से वेतन नहीं मिलता है। हम लोग धरना करते-करते थक गए हैं। इसलिए नीतीश कुमार से गुहार करते हैं कि हम लोगों को वेतन दे दीजिए।' महिला शिक्षिका ने कहा, 'अगर नीतीश कुमार हमारे ऊपर ध्यान देते तो हम कटोरा लेकर नहीं खड़े होते। इस कटोरे के जरिए हम सरकार से कहना चाहते हैं कि हम लोग गरीब हैं और हम भीख मांग रहे हैं, हम भूखे हैं। हम शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार से गुहार लगाने आए हैं कि हम लोगों को भी पेट में कुछ दीजिए, हम लोगों को वेतनमान दे दीजिए ताकि हम भी अपना सिर झुका कर नहीं बल्कि सिर उठा कर जी सकें।'

महिला ने आगे कहा, ‘आज शिक्षक दिवस है और हम लोगों को कॉलेज या स्कूल में होना चाहिए और बच्चों के साथ इस दिन की खुशियां मनाई चाहिए लेकिन हमारा पेट भूखा है और हमारा परिवार भूखा है, इसलिए हम शिक्षक दिवस के दिन सड़क पर खड़े हो गए हैं। हम लोग नीतीश कुमार से गुजारिश करते हैं कि आज के दिन वो हमारी गुहार सुनें और हमें वेतनमान देकर ही हमें यहां से विदा करें। 40 साल हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि अब कटोरा देख कर नीतीश कुमार को दया आएगी।’ महिला ने कहा कि सीएम नीतीश ने ही अनुदान दिया और वहीं वेतनमान देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें