Hindi Newsबिहार न्यूज़give me 25 lakh and take away vanity van said jan suraaj prashant kishor

मुझे 25 लाख रुपये दें और वैनिटी वैन ले जाएं, विवाद के बाद बोले प्रशांत किशोर; अनशन का चौथा दिन

  • प्रशांत किशोर ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां मुझपर निशाना साध रही हैं तो यह उनका काम है। हमारी लड़ाई सिर्फ आज ही नहीं है बल्कि आगे भी चलता रहेगा। राजनीति अलग चीज है। यहां जन सुराज का बैनर थोड़े ना है। मैं तो यहां छात्रों के समर्थन में आया हूं। जिसको मेरा समर्थन करना है वो करे, कहीं से भी करे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। रविवार को उनके आमरण अनशन का चौथा दिन है। प्रशांत किशोर पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे BPSC छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे हैं। पीके गांधी मूर्ति के नीचे अनशन पर बैठे हैं। लेकिन पीके के अनशन स्थल के पास मौजूद के वैनिटी वैन को लेकर चर्चा काफी हो रही है। विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि पीके लग्जरी अनशन कर रहे हैं। लेकिन अब प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा है कि वो 25 लाख दें औऱ वैनिटी वैन ले जाएं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि वैनिटी वैन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, 'यह वैनिटी वैन ले जाएं और मुझे हर दिन 25 लाख रुपये दें। वॉशरूम के लिए कोई अन्य जगह भी मुझे दे दें।' प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं यहां भूख हड़ताल पर हूं। अगर मैं नित्य क्रिया के लिए घर जाऊंगा, तो पत्रकार सवाल उठाएंगे कि क्या मैं खाने या नींद के लिए घर गया था। कुछ लोगों का कहना है कि यह वैनिटी वैन 2 करोड़ रुपये का है और इसका प्रतिदिन का किराया 25 लाख है।'

ये भी पढ़ें:वैनिटी वैन में तो एक्टर बैठते हैं, पीके पर निशाना साध क्या बोले तेजस्वी यादव

प्रशांत किशोर ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां मुझपर निशाना साध रही हैं तो यह उनका काम है। हमारी लड़ाई सिर्फ आज ही नहीं है बल्कि आगे भी चलता रहेगा। राजनीति अलग चीज है। यहां जन सुराज का बैनर थोड़े ना है। मैं तो यहां छात्रों के समर्थन में आया हूं। जिसको मेरा समर्थन करना है वो करे, कहीं से भी करे। मैं तो सौ दफे कह चुका हूं कि राहुल गांधी लीड कर लें। तेजस्वी यादव आ कर लीड कर लें, जिसको लीड करना है कर ले। हम लोगों का क्या है? हम तो पीछे खड़े होने को भी तैयार हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं अपने अनशन पर कायम हूं। अब सरकार को तय करना है कि वो इसको आगे क्या करना चाहती है। अगर सरकार नहीं मानती है तो मैं अनशन पर रहूंगा। सरकार से मैंने कहा कि अगर आप अरेस्ट करना चाहते हैं तो आ कर कर लें। लेकिन अरेस्ट करने से मुद्दा खत्म नहीं होता है। ऐसा करने पर ज्यादा बड़े पैमाने पर मैं इसे करूंगा।'

तेजस्वी यादव ने दी थी प्रतिक्रिया

बहरहाल आपको बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को वैनिटी वैन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वैनिटी वैन में तो एक्टर और एक्ट्रेस बैठते हैं। इन वैनिटी वैन में एक्टर को बैठाया गया है। इसके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कौन हैं, यह सभी जानते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें