Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPatna Police Partner with Bank of Baroda for New Accounts and Insurance Coverage

बैंक से समझौते के बाद पुलिसकर्मियों के खुलने लगे खाते

पटना में पिछले हफ्ते हुए समझौते के बाद शेरघाटी थाने में पुलिसकर्मियों के बैंक खाते बीओबी की स्थानीय शाखा में खोलने का काम शुरु हुआ है। पुलिसकर्मियों के परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपये तक का बीमा कवर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Sep 2024 12:52 PM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच पिछले हफ्ते हुए समझौते के बाद शेरघाटी थाने में पुलिसकर्मियों के बैंक खाते बीओबी की स्थानीय शाखा में खोलने का काम शुरु हुआ है। इस समझौते के तहत पुलिसकर्मियों के परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपये तक का बीमा कवर दिया गया है। इसके अलावा अन्य कई सहुलियतें भी दी गई हैं। बताया जाता है कि बैंक कर्मियों ने टैब के जरिए पुलिसकर्मियों की तमाम व्यक्तिगत जानकारियों को निर्धारित प्रपत्र में दर्ज कर खाता खोलना शुरु कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि शेरघाटी थाने में कॉन्सटेबल से लेकर उपनिरीक्षक तक दर्जनों पुलिसकर्मियों के बैंक खाते खोले गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व बैंककर्मियों ने क्षेत्रीय स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समझौता शर्तों की बारीक जानकारियां दी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें