Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाNITI Aayog s Aspirational Block Program Health Camps in Fatehpur for Diabetes and Blood Pressure Check-ups

शिविर लगा ग्रामीणों का किया जा रहा मधुमेह व रक्तचाप की जांच

नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फतेहपुर प्रखंड में 27 से 31 अगस्त तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में 30 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों का मधुमेह और रक्तचाप जांचा जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 28 Aug 2024 01:58 PM
share Share

नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत फतेहपुर प्रखंड में विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य टीम के द्वारा ग्रामीणों का मधुमेह व रक्तचाप की जांच की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार रंजन के पहल पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में नीमी पंचायत के सभी गांव में 27 अगस्त से 31अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में 30 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों का मधुमेह व रक्तचाप की जांच की जा रही है। साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। शिविर में ग्रामीणों को हमेशा ताजा भोजन करने व ज्यादा तैलीय भोजन नहीं करने की सलाह दी जा रही है। नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में विभाग के आपसी समन्वय से चयनित संकेतकों को पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें