Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya Prepares for Pitra Paksha Mela 2024 CM Reviews Arrangements for 1 5 Million Devotees

पिछले साल की व्यवस्था को सराहा 2024 के लिए दिए निर्देश

गया में पितृपक्ष मेला-2024 की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पिछले साल की व्यवस्था की समीक्षा की। 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने जलापूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजामों पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 7 Sep 2024 11:35 AM
share Share

पिछले साल की व्यवस्था को सराहा 2024 के लिए दिए निर्देश डीएम ने लघु फिल्म के माध्यम से पिछले साल की गई व्यवस्था को दिखाया

पितृपक्ष मेला-2024 की गई व्यवस्था की जानकारी दी गई

इस साल 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

गया। प्रधान संवाददाता

पितृपक्ष मेला-2024 की तैयारी को लेकर गया पहुंचे सीएम को गया कलेक्ट्रेट में पिछले साल हुई व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई। सीएम ने लघु फिल्म देखने के बाद इसकी प्रशंसा और इस साल बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने सभी वेदियों और घाटों पर की गई व्यवस्था की जानकारी दी। कार्य समितियों के गठन के बारे में बताया। मेले में साफ-सफाई, जलापूर्ति, आवागमन, विधि-व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में बताया गया। समीक्षा के दौरान सीएम ने एक महिला श्रद्धालु के बारे में बताया जिन्होंने यहां पिंडदानियों को दिक्कत होने की बात बतायी थी। तब से पिंडदानियों की सुविधा के लिए लगे हुए हैं। सीएम ने कहा कि फल्गू नदी में हमेशा पानी रहे इसके लिए गयाजी डैम का निर्माण कराया गया है। यहां के जल को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि गंगा का जल यहां के लोगों को शुद्ध पेयजल के रूप में यहां उपलब्ध कराया गया है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर इसकी व्यवस्था कराकर इसे अंकित करा दें।

लावारिस पशु को गौशाला में रखें

सीएम ने निर्देश दिया कि लावारिस पशु शहर के अंदर विचरण कर रहे हैं। उन्हें गौशाला में रखने की व्यवस्था करें। दिव्यांग और वृद्ध के लिए विशेष सुविधा रखें। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सहूलियत का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए।

पंडाजी ने दिया धन्यवाद

समीक्षा बैठक के दौरान पंडा समाज के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को गयाजी के विकास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गया में गंगाजल को पहुंचाकर अद्भुत काम किया है।

समीक्षा में अधिकारी और पंडा समाज के लोग रहे मौजूद

बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, गया जिले के प्रभारी सह पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डां० प्रेम कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, पूर्व मंत्री सह विधायक कुमार सर्वजीत, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी आलोक राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ के अलावा पंडा समजा के कई प्रतिनिध मौजूद रहे।

डीएम ने किया स्वागत

गया एरयरपोर्ट पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती के अलावा गई अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें