Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाElectricity Bill Issues Camps Organized for Timely Resolution in Gaya

बिजली आपूर्ति की शिकायतों का होगा ऑन स्पॉट निपटारा

गया में बिजली बिल से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर करने के लिए 14 सितंबर को कैंप का आयोजन किया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन के अनुसार, कई प्रखंडों में अधिकारियों की उपस्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 12 Sep 2024 01:03 PM
share Share

बिजली बिल में गड़बड़ी, मीटर खराब होने से लेकर बिजली आपूर्ति से जुड़ी तमाम समस्याओं का निपटारा ससमय करने पर विभाग का जोर है। इसी को लेकर 14 सितम्बर यानी शनिवार को प्रखंडों में कैंप का आयोजन किया गया है। गया ग्रामीण के विद्युत कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि 14 अगस्त को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, गया (ग्रामीण) कार्यालय, गुरारू, पैरया, टिकारी, कोंच, बेलागंज प्रखंड कार्यालय और विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चाकंद में कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। असिसटेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विशाल कुमार चौधरी और जेईई हिमांशु कुमार ने बताया कि कैंप में आने वाली शिकायतों का निपटारा ऑन-स्पॉट करने पर जोर होगा। वैसी शिकायतें जहां स्थल निरीक्षण अथवा मीटर बदलने की कार्रवाई करनी हो उसे भी अगामी एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक राजस्व ने साफ तौर पर कहा है कि शिकायतों का ससमय निष्पादन नहीं होने से उपभोक्ताओं का विश्वास कंपनी के प्रति धूमिल होता है। उनका फोकस उपभोक्ताओं की समस्याओं का ससमय निष्पादन पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें