दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे बीएलओ
गया जिले के सभी दस बीएलओ ने भारतीय निर्वाचन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब ये मास्टर ट्रेनर बनकर विधानसभा के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे। उनका उद्देश्य मतदाता सूची को...

भारतीय निर्वाचन प्रबंधन व प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गया जिले के सभी दस बीएलओ शनिवार को वापस लौटे। बीएलओ प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब मास्टर ट्रेनर बन विधानसभा के अन्य बीएलओ को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बीएलओ विधानसभा क्षेत्र के अन्य बीएलओ को मतदाता सूची को तैयार करने में अहम काम को सिखाएंगे। अपने कौशल से निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपादित करेंगे। शुक्रवार को सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में लौट गए। टिकारी विधानसभा के लिए प्रशिक्षण पाने वाले मध्य विद्यालय इदिनपुर के शिक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए और एक भी गलत मतदाता सूची में जुड़ना नहीं चाहिए, को प्राथमिकता देना है।
निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका बेहतर ढंग से संपादन करने में बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मालूम हो कि बीते 14 व 15 मई को जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।