Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDM Inspects Vishnupad Mela Area Promotes Pollution-Free Environment with E-Rickshaws

ई-रिक्शा से विष्णुपद मेला क्षेत्र पहुंचे डीएम, किया निरीक्षण

ई-रिक्शा से विष्णुपद मेला क्षेत्र पहुंचे डीएम, किया निरीक्षण गया। प्रधान संवाददाता पितृपक्ष मेला क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 19 Sep 2024 12:55 PM
share Share

ई-रिक्शा से विष्णुपद मेला क्षेत्र पहुंचे डीएम, किया निरीक्षण गया। प्रधान संवाददाता

पितृपक्ष मेला क्षेत्र को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन ई-रिक्शा से मेला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तमाम पदाधिकारियों और अति विशिष्ट व्यक्तियों से विष्णुपद क्षेत्र को नो पॉल्यूशन और नो हॉर्न जोन बनाने की अपील की। बताया गया कि विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा। साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा। तमाम पदाधिकारियों और आम श्रद्धालुओं को पैदल या जिला प्रशासन से मुहैया कराए गए निशुल्क ई -रिक्शा से ही विष्णुपद पहुंचना होगा। डीटीओ ने बताया कि चांदचौरा से विष्णुपद और विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निशुल्क ई रिक्शा रखा गया है। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट्स से प्रेतशिला मंदिर तक अति बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिये भी ई-रिक्शा लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें