Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाBank of Baroda and Bihar Police Sign MoU Prioritize Benefits for Police Personnel

बैंक अधिकारियों ने पुलिस अफसरों के साथ की साझा बैठक

बैंक ऑफ बड़ौदा और बिहार पुलिस के बीच एमओयू के बाद शेरघाटी में बैठक हुई। बैंक अधिकारियों ने पुलिस अफसरों को समझौते की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों को खाता खुलवाने पर बीमा कवर और अन्य प्राथमिकताएं मिलेंगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 27 Aug 2024 03:14 PM
share Share

सूबे के मुख्यालय में इसी सप्ताह बैंक ऑफ बड़ौदा और बिहार पुलिस के बीच हुए समझौते के बाद शेरघाटी में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों और पुलिस अफसरों के बीच मंगलवार को साझा बैठक हुई है। शेरघाटी थाने में हुई इस बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों ने पुलिस अफसरों को समझौता पत्र में दर्ज तमाम बिंदुओं की जानकारी दी। बैठक में शामिल बीओबी की हमजापुर शाखा के वरीय प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि अब बैंक में खाता खुलवाने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को डेढ़ लाख से 2.30 लाख तक के बीमा कवर के साथ दूसरी तमाम उपभोक्ता सहुलियतों में भी प्राथमिकता दी जाएगी।

पाठक अवगत हैं कि इसी सप्ताह पुलिस मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक चंद्रमणि त्रिपाठी और आइजी (कल्याण) विशाल शर्मा के द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। एमओयू के मसौदे और बैठक में सामने आए तथ्यों को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने खुशी प्रकट की। बैठक में शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर रागिनी कुमारी, सब इंस्पेक्टर भूलन सिंह यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा की शेरघाटी शाखा के वरीय प्रबंधक धनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें