Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़From Adani to Coca Cola investment process of Rs 36000 crore started in Bihar 10 lakh will get employment

अडानी से कोका कोला तक, बिहार में 36 हजार करोड़ की निवेश प्रक्रिया शुरू, 10 लाख को मिलेगा रोजगार

बिहार के उद्योग क्षेत्र में बूम आने वाला है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बिहार में 236 कंपनियों ने 36 हजार करोड़ की निवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें अडानी की अंबुजा सीमेंट प्लांट समेत कोका कोला कंपनी का भी प्रस्ताव शामिल है। जिससे 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Sep 2024 05:26 PM
share Share

बिहार के उद्योग क्षेत्र में जल्द ही बहार आने वाली है। दिसंबर 2023 में जिन 278 कंपनियों ने 50 हज़ार करोड़ निवेश के लिए एमओयू साइन किया था। उनमें से 236 कंपनियों ने 36 हजार करोड़ की निवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें अडानी की अंबुजा सीमेंट प्लांट समेत कोका कोला कंपनी का भी प्रस्ताव शामिल है। कईयों को जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गई है। इसकी जानकारी सोमवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस करके दी।

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि अरवल, जमुई, कैमूर, सारण, शिवहर, शेखपुरा और बांका में बियाडा की जमीन नहीं है। यहां भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि बिहार पूर्वी भारत का ग्रोथ इंजन बनने की राह पर है। बिहार में कंप्रेस्ड बायोगैस की यूनिट स्थापित की जायेंगी। ऑयल कंपनियां इस क्षेत्र में बड़ा निवेश करेंगी, इसी तरह राज्य के सभी अनुमंडलों में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किये जायेंगे। इससे युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में अदाणी और दूसरे बड़े समूहों ने एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करने जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि बिहार अब वन प्रोडक्ट -वन डिस्ट्रक्ट के विचार से आगे बढ़ते हुए वन ब्लॉक -वन प्रोडक्ट को लागू करने जा रहा है। इसके जरिये हर ब्लॉक के उत्पाद को पहचान दिलाने चाहते हैं। भागलपुर,बांका, गया में टेक्सटाइल जोन या क्लस्टर स्थापित करने के लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

अमृतसर-कोलकाता कॉरीडोर और उस पर गया में विकसित किये जा रहे इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के विकास पर सरकार 28 हजार करोड़ खर्च करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बहुत जल्द ड्रायपोर्ट भी स्थापित होगा। साथ ही राज्य में एक ऐसा ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया जायेगा, जिससे उद्यमी की मांग और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

वहीं इस बार बिहार इन्वेस्टर्स मीट 13 सितंबर को मुंबई में होगी। भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि हैं। बिहार सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। इसकी जानकारी उद्योग विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें