Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़first time festival special trains from Forbesganj katihar jogbani railway line for agar anand vihar and amritsar

खुशखबरी! पहली बार फारबिसगंज से 3 रूटों के लिए स्पेशल ट्रेन, कौन-कौन पूजा स्पेशल कहां तक चलेगी; जान लें

भारतीय रेल मंत्रालय ने फारबिसगंज-कटिहार-जोगबनी रेलखंड के रेल यात्रियों को पहली बार तीन अलग-अलग रुटों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनो का तोहफा दिया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Sep 2024 03:52 AM
share Share

आगामी पर्व त्योहार के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के दबाव को कम करने के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन मुहैया कराने के उद्देश्य से भारतीय रेल मंत्रालय ने फारबिसगंज-कटिहार-जोगबनी रेलखंड के रेल यात्रियों को पहली बार तीन अलग-अलग रुटों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनो का तोहफा दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज झा ने बताया कि पूजा त्योहार में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर तीन पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि यात्रियों को आवागमन में आसानी हो सके।

इधर इन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों में काफी हर्ष व्याप्त है। एनएफ रेलवे द्वारा फारबिसगंज के रास्ते पहली बार इस रेलखंड के यात्रियों की चिरलंबित मांग को देखते हुए अमृतसर तक ट्रेन चलाई जाने की घोषणा की है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के आलोक में ट्रेन संख्या 05736 आगामी 18 सितंबर 2023 से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर रात्रि 1110 पर फारबिसगंज आएगी एवं शुक्रवार को प्रात 945 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

इसके अलावा वापसी में ट्रेन संख्या 05735 के रूप में अमृतसर से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 125 बजे पर खुलकर शनिवार को रात्रि 905 बजे फारबिसगंज आकर रात्रि 1145 बजे कटिहार पहुंचेगी। इस ट्रेन की स्वीकृती के लिए डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी ने सांसद प्रदीप सिंह के प्रति आभार जताया। 

रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन एवं बिहार डेली पैसेंजर्स पैसेंजर एसो. की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा का कहना है की आने वाले समय में यह ट्रेन इस क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगी तथा रेलवे को इसे त्रिसाप्ताहिक करते हुए इसके स्थायी परिचालन की घोषणा करनी होगी। पहली बार फारबिसगंज से स्पेशल ट्रेन चलने की वजह से यात्रियों में खुशी है। यह पूजा स्पेशल ट्रेन आगरा, अमृतसर एवं आनंद बिहार के लिए चलेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें