Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing in celebration during Bhoomi Pujan Rapid firing from pistol and gun in Patna FIR after video

भूमि पूजन में हर्ष फायरिंग; पटना में पिस्टल और बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो के बाद FIR

पटना में भूमि पूजन कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में एक युवक पिस्टल और बंदूक से ताबड़तोड़ 11 फायर कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 March 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
भूमि पूजन में हर्ष फायरिंग; पटना में पिस्टल और बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो के बाद FIR

बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। अभी तक शादी समारोह और पार्टियों में हथियारों का प्रदर्शन दिखता था। लेकिन अब भूमि पूजन जैसे कार्यक्रमों में भी ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। ताजा घटना राजधानी पटना की है। जब कानून को ताक पर रखकर नौबतपुर इलाके में एक बिल्डर मौर्य होम्स के भूमि पूजन के दौरान हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

जानकारी के मुताबिक रायफलऔर पिस्टल से 11 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पहले पिस्टल से फिर रायफल से एक के बाद फायर करता है। वीडियो में मौर्य होम्स का बोर्ड दिख रहा है, वहीं नजदीक खड़ा शख्स फायरिंग कर रहा है। नारियल फोड़ने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के रिश्तेदार पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप
ये भी पढ़ें:फायरिंग नहीं की, उल्टी दिशा में गाड़ी खड़ी कर दी;ASI की मौत की जांच के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:बिहार में क्रिकेट खेलने के विवाद में चले लात-घूंसे और फायरिंग, कई घायल

इस दौरान एक युवक से ये कहते सुना जा रहा है कि कम से कम 11 राउंड फायरिंग होनी चाहिए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। और आरोपियों की तलाश की जा रही है। दिनदहाड़े हर्ष फायरिंग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें