फायरिंग नहीं की, उल्टी दिशा में गाड़ी खड़ी कर दी; ASI की मौत की जांच के बाद ऐक्शन; थानाध्यक्ष पर गाज
- डीआईजी ने अपने आदेश में घटना के वक्त फुलकाहा थानाध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैये का उल्लेख किया है। उन्होंने माना कि फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी दल का नेतृत्व किया था। सरकारी वाहन उल्टी दिशा में खड़ा किया गया था। चालक गाड़ी को बैक नहीं कर सका।

बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में गत 12 मार्च को गांजा तस्कर अनमोल यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला और इस दौरान धक्का-मुक्की के बाद एएसआई की मौत मामले की जांच के बाद डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने फुलकाहा थानाध्यक्ष एसआई रौनक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस के वाहन चालक अजय कुमार पासवान को लाइन हाजिर कर दिया है।
डीआईजी ने अपने आदेश में घटना के वक्त फुलकाहा थानाध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैये का उल्लेख किया है। उन्होंने माना कि फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी दल का नेतृत्व किया था। सरकारी वाहन उल्टी दिशा में खड़ा किया गया था, जिस कारण वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद चालक गाड़ी को बैक नहीं कर सका। इसका फायदा आरोपी अनमोल यादव को छुड़ाने में बदमाशों ने उठा लिया।
इतना ही नहीं थानाध्यक्ष की ओर से आत्मरक्षा के लिए फायरिंग भी नहीं कराई गई, जिसके चलते एएसआई राजीव मल्ल की आरोपियों की ओर से धक्का-मुक्की के कारण गिरने से मौत हो गई। इतना ही नहीं, डीआईजी ने फुलकाहा थाना का निरीक्षण किया तो थाने की दैनिकी भी अप टू डेट नहीं थी। थानाध्यक्ष ने डीआईजी को बताया कि दो दिनों से डायरी लंबित है। डायरी लंबित होने को लेकर उनके पास स्पष्ट कारण नहीं था
। इस संबंध में डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कार्रवाई संबंधी पत्र जारी करते हुए एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसकी पुष्टि एसपी अंजनी कुमार ने की है। घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी अनमोल यादव की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।