Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fierce collision between two bikes in Rohtas 2 youths died Three people injured road blocked demanding compensation

रोहतास में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 2 युवकों की मौत; तीन लोग घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

रोहतास जिले के नौहट्टा-डेहरी पथ पर दो बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की।

sandeep हिन्दुस्तान, रोहतास, हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 05:01 PM
share Share

रोहतास के नौहट्टा-डेहरी पथ पर थाना क्षेत्र के समहुता पावर ग्रिड के पास रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है। मृतकों में थाना क्षेत्र के ढेलाबाद निवासी पंकज चंद्रवंशी (22 वर्ष) और नावाडीह निवासी लखन चौधरी (20 वर्ष) शामिल हैं। वहीं घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों घायल युवक तिलौथू थाना क्षेत्र के बाबूंगज के निवासी हैं।वहीं घटना से आंदोलित ग्रामीणों ने शवों के साथ सड़क जाम कर दिया। वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े थे, और मुआवजे की मांग कर रहे थे।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौहट्टा-डेहरी मुख्य पथ पर समहुता पावर ग्रिड के समीप रविवार शाम साढ़े छह बजे तेज रफ्तार की दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीड़ थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बाइक सवार दूर जाकर गिरे।

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर मृतक पंकज व लखन रिश्तेदारी में कोशडिहरा गांव जा रहे थे। वहीं एक बाइक पर सवार तीन लोग रोहतास से तिलौथू की तरफ से आ रहे थे। तभी इनके बीच भीषण टक्कर हुई। जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची। आंदोलित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। 

वहीं ग्रामीण हादसे में युवकों की मौत के मामले में मुआवजे की मांग कर रहे थे। रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। तीन अन्य घायल हुए हैं। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था, जिन्हें समझाया-बुझाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें