Hindi Newsबिहार न्यूज़fake tte caught in suvidha express train at ddu junction

ये है फर्जी टीटीई, ट्रेन में यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना; असली TTE ने पकड़ा और फिर…

  • ट्रेन के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंचने के बाद नकली टीटीई की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए। टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए इस फर्जी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 27 Feb 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
ये है फर्जी टीटीई, ट्रेन में यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना; असली TTE ने पकड़ा और फिर…

ट्रेनों में आमतौर पर TTE (Travelling Ticket Examiner) को टिकट की जांच करते हुए देखा जाता है। टिकट नहीं होने पर वो यात्रियों से जुर्माना भी वसूलते हैं। लेकिन अब एक ऐसे नकली टीटीई को पकड़ा गया है जो असली टीटीई की तरह ट्रेन में यात्रियों से जुर्माना वसूल रहा था।

दरअसल ट्रेन नंबर 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या 5 में बुधवार को एक फर्जी टीटीई पकड़ा गया। वह खुद को ट्रेन का टीटीई बताकर यात्रियों पर जुर्माने की रसीद बना रहा था। इसी ट्रेन में कार्यरत टीटीई ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो पाया कि वह व्यक्ति असली टीटीई नहीं है। आरोपित को डीडीयू जंक्शन के स्थानीय जीआरपी के हवाले किया गया है।

fake tte arrested
ये भी पढ़ें:फेसबुक पर बिहार पुलिस के कितने फॉलोअर्स, देश में दूसरे नंबर पर; पहले नंबर पर कौन
ये भी पढ़ें:2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा; तेजस्वी यादव का NDA पर निशाना

ट्रेन के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंचने के बाद नकली टीटीई की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए। टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए इस फर्जी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार टिकट परीक्षक संजीव कुमार ने स्लीपर कोच से इस फर्जी टीटीई को पकड़ा। इस दौरान इस फर्जी टीटीई के गले में आईडी लटका मिला।

इसकी सूचना तुरंत डीडीयू कंट्रोल रूम को दी गई। ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही प्लेटफॉर्म संख्या छह पर बुधवार की शाम चार बजे जीआरपी ने इस फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी टीटीई बिहार खगड़िया निवासी मृत्युजंय है। आरोपी एमबीए किया हुआ है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट पर BJP का कब्जा, बोलीं रोहिणी आचार्य; सीएम महज मुखौटा
अगला लेखऐप पर पढ़ें