Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake 500 rupee notes in Bihar markets Are they in your pocket Identify them this way

बिहार के बाजारों में 500 के नकली नोट; कहीं आपकी जेब में तो नहीं? ऐसे करें पहचान

बिहार के बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है।

sandeep हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाFri, 10 Jan 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नकली नोट के तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर 500 रुपए के नकली नोट उतारे जाने की खुफिया सूचना के बाद पटना पुलिस चौकस हो गई है। नकली नोट खपाने की खुफिया जानकारी के बाद तस्करों के मंसूबे नाकाम करने में पुलिस जुट गई है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने पटना सहित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। डीएम के साथ एसएसपी और एसपी को इस बाबत पत्र लिखा है।

इस पत्र में नकली नोट के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष शाखा की आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर पांच सौ रुपए के नकली नोट बाजार में खपा रहे हैं। नोट को बारीकी से तैयार किया गया है लेकिन तस्करों ने एक बड़ी चूक कर दी है। बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। इस गलती को पकड़कर आप भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:10 बैंकों में साइबर ठगों के सबसे ज्यादा खाते, कई पटना में मौजूद;EOU का RBI को खत

पांच सौ रुपए के नकली नोट की जानकारी साझा करते हुए पुलिस की खुफिया इकाई ने जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। साथ ही प्रशासनिक सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की सलाह दी है। नकली नोट की बरामदगी और इसे बाजार में खपाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों से विशेष शाखा को अवगत कराने को भी कहा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें