Hindi Newsबिहार न्यूज़Cyber criminals bank accounts are in patna eou wrote letter to rbi and home ministry

इन 10 बैंकों में साइबर ठगों के सबसे ज्यादा खाते, कई पटना में मौजूद; EOU ने गृह मंत्रालय को लिखा खत

  • ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने इन बैंक शाखाओं और इनमें खोले गए म्यूल खातों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 9 Jan 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on

साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उनके खाते की पहचान शुरू हो गई है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ज्यादा संदिग्ध खाते वाले दस बैंक शाखाओं की पहचान कर ली है। ईओयू ने केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर इन पर कार्रवाई का अनुरोध किया है। इन दस बैंक शाखाओं में म्यूल बैंक खाते या साइबर अपराध में ठगी की जाने वाली राशि को जमा करने के लिए संदिग्ध बैंक खाते सर्वाधिक संख्या में खोले गए हैं।

इनमें सबसे अधिक 6 बैंक शाखाएं पटना में अलग-अलग स्थानों पर मौजूद विभिन्न बैंकों की हैं। इनमें ज्यादातर निजी बैंकों की शाखाएं हैं। इसके अलावा सीवान, पूर्णिया और बेतिया की बैंक शाखाएं शामिल हैं। इन बैंक शाखाओं में दर्जनों म्यूल खाते या साइबर ठगी की राशि का लेनदेन करने के लिए संदिग्ध बैंक खाते खोले गए हैं।

ये भी पढ़ें:साइबर क्रिमिनलों ने युवक को किया किडनैप, रंगदारी मांग जान से मारने की धमकी

साथ ही इन म्यूल खातों में बड़ी संख्या में संदिग्ध लेनदेन भी किए गए हैं। ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने इन बैंक शाखाओं और इनमें खोले गए म्यूल खातों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है।

बिहार में ऐसे अन्य बैंक शाखाओं की भी पहचान की जा रही है, ताकि ऐसे म्यूल खातों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ईओयू इन सभी संदिग्ध खातों से हुए सभी लेनदेन की जांच करने में जुटा हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में इन संदिग्ध खातों को खोलने वाले बैंक शाखाओं से भी कारण पूछा जाएगा।

● पटना के एक्जीबिशन रोड में राजेंद्र राम प्लाजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- यहां 62 म्यूल खाते खोलकर 502 संदिग्ध लेनदेन किए गए।

● पटना के राजेंद्र नगर में आर्य रोड में ग्रैंड आर्या में मौजूद एक निजी बैंक की शाखा- 182 संदिग्ध खातों में 470 फर्जीवाड़ा से जुड़े लेनदेन हुए।

● पटना के आशियाना-दीघा रोड स्थित लीजेंड प्लाजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 109 म्यूल खातों से 386 संदिग्ध लेनदेन हुए।

● पटना के एक्जीबिशन रोड में राजेंद्र राम प्लाजा स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 47 म्यूल खातों में 368 संदिग्ध लेनदेन किए गए।

● सीवान के आंदर में पुलिस स्टेशन के नजदीक आसन रोड में एक निजी बैंक की शाखा- 149 म्यूल खातों में 365 संदिग्ध लेनदेन

● पटना में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित एक निजी बैंक की शाखा- 173 म्यूल खातों में 328 संदिग्ध लेनदेन सामने आए।

● अररिया में एडीबी चौक स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा- 97 म्यूल खातों में 312 संदिग्ध लेनदेन किए गए।

● पटना में पश्चिम गांधी मैदान स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा, 45 म्यूल खातों में 305 संदिग्ध लेनदेन की सूचना

● पूर्णिया में बनमंखी मुख्य सड़क पर बस स्टैंड थाना के पास स्थित एक निजी बैंक की शाखा, 55 म्यूल खातों में 281 संदिग्ध लेनदेन

● बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा, 77 म्यूल खातों में 275 संदिग्ध लेनदेन पकड़े गए

 

ये भी पढ़ें:उत्तरी पछुआ हवाओं से बढ़ेगी ठंड, बिहार में धूप के बावजूद रहेगी कनकनी;मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें